गोड्डा : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, जिशान कमर की अध्यक्षता में जिले में अवैध खनन के रोकथाम हेतु गठित खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिले में अवैध खनन के रोकथाम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी/ जिला खनन पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टास्क फोर्स की बैठक के दौरान उन्होंने जिले में अवैध खनन के रोकथाम के लिए सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध खनन मे संलिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिया।
आगे उन्होंने कहा कि संबंधित अंचलाधिकारी जिले में अवैध खनन वाले क्षेत्रों को चिह्नित करें और कार्ययोजना बनाकर अवैध खनन के रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें साथ ही निर्धारित लीज के अतिरिक्त किसी भी क्षेत्र अथवा स्थान पर खनन नहीं हो, इसकी सुनिश्चितता की जाए। वहीं उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी से कहा कि संवेदनशील खनन क्षेत्रों की सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। इसके अलावा उन्होंने अवैध खनन के विरूद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली उन्होंने पुलिस, विभागीय अधिकारियों से अवैध खनन के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में खनन कार्य नियमों के अनुरूप ही हो, ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन के संबंध में नियमित रिपोर्ट प्रेषित करने के भी निर्देश दिया एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन के परिवहन की गतिविधियों पर टीम के साथ पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश दिया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, वैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा जेपीएन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा, कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला खनन पदाधिकारी गोड्डा, सन्नी कुमार सहित संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद थे।
Post a Comment