लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को वोट देने का किया आग्रह

गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंडिया गठबंधन प्रत्यासी प्रदीप यादव के समर्थन में सोमवार को जिले के पोड़ैयाहाट अंतर्गत सुगाबथान मॉडल कॉलेज के सामने मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन सड़क मार्ग से पहुंची, उनके साथ कांग्रेस प्रत्यासी प्रदीप यादव भी थे। सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि आप तमाम गरीब, मजदूर, किसान आदिवासी, मुलवासी, अल्पसंख्यकों का प्यारा नेता, आपका दादा, आपका बेटा हेमंत सोरेन को भाजपा के द्वारा जेल में बंद कर दिया गया है। 




Nइसलिए बंद कर दिया की आप लोगों का विकास नही हो LPसके। आपके बच्चे का विकास रोकने के लिए बीजेपी सरकार ने सात हजार स्कूल बंद कर दिया था, जिसे हेमंत सोरेन ने आपके दादा ने खुलवाने का प्रयास किया। आप गरीब लोगो का हरा कार्ड बड़ी संख्या में डिलीट करवा दिया जिसे पुनः हेमंत सोरेन दिलवाने का काम करेंगे। आपकी आवास योजना को भाजपा की केंद्र सरकार ने बंद कर दिया जिसे हेमंत सरकार द्वारा आबुआ आवास को बड़े पैमाने पर देने का कार्य किया जा रहा है। 


आप सबका नारा है जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा, ये नारा कैसे सच होगा। उस ताला का चाभी कहां है ? सवाल करते हुवे उपस्थित लोगों से पूछा। फिर जवाब देते हुवे कहा की वो ताला का चाभी आपके पास है। जिसे एक जून 2024 को गोड्डा लोकसभा चुनाव के दिन ईवीएम मशीन के दो नंबर पर हाथ छाप पर बटन दबा कर भईया प्रदीप यादव को दिल्ली भेजकर खोलना है। वहीं कल्पना सोरेन से पहले कांग्रेस गठबंधन प्रत्यासी प्रदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा की मैं लगातार तीस साल से आप सबों की सेवा कर रहा हूं और आगे करता रहूंगा। 


यदि आप ने मुझे वोट देकर लोकसभा भेजा तो कोई माई का लाल पैदा नहीं हुवा जो की आपको सुगाबथान डैम बनाने के नाम पर विस्थापित कर सकेगा। आप अपने गांव अपने पुस्तैनी घर में रहेंगे ये मेरा वादा है। वहीं सभा को सम्बोधित करने से पूर्व कल्पना सोरेन ने मैदान में ही अवस्थित सिद्धू कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। विशाल मंच पर मुख्यरूप से गोड्डा जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष बासुदेव सोरेन, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, कोशलेंद टुडू, केंद्रीय झामुमो प्रवक्ता धीरज दुबे, अजीत कुमार महात्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन हेंब्रम, पोड़ैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा, सचिव मुन्ना भगत, राजेंद्र दास, पोड़ैयाहाट कॉलेज प्राचार्य प्रेम नंदन मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, बालमुकुंद महतो, नगर अध्यक्ष अजय कुमार देवा, नगर कोषाध्यक्ष सुमन मंडल, पोड़ैयाहाट झामुमो युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश हंसदा, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष साह, दिरीथी सोरेन, मौसम कुमारी, संतोष महतो आदि उपस्थित थे। मौसम ठीक होने के कारण पुनः हेलीकॉप्टर सुगावथान के हेलीपैड पर आने तक कल्पना सोरेन हजारों महिला- पुरुष, कार्यकर्ताओं से मिले और उसके साथ सिल्फी ली, फिर हेलीकॉप्टर के आने पर उसपर बैठ कर होकर हजारों लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुवे शिकारीपाड़ा सभा को सम्बोधित करने के लिए प्रस्थान कर गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post