भागलपुर जिले के सन्हौला बाजार में चल रहे कई निजी वह अवैध अस्पताल की मनमानी चरम सीमा पर है,मजबूर बेबस एवं लचार मरीजों से मजबूरी का फायदा उठाकर निजी क्लीनिक एवं अस्पताल पैसा येठने से बाज नहीं आ रहे हैं, कई ऐसे दलाल और बिचौलिए द्वारा निजी क्लिनिक से मोटी कमीशन लेकर मरीज को क्लिनिक मे भर्ती करा कर मजबूर बेबस गरीब मरीजों से लाखो की राशि की वसूली होती है, एक ऐसा ही मामला सन्हौला बाजार स्थित रिमझिम क्लीनिक एवं बेबी केयर से प्रकाश मे आया है, आये जानते है क्या था मामला  मरीज के परिजन पोठिया गांव निवासी चमकलाल पासवान ने बताया की मेरी बहु ( पोतहू ) आरती देवी पति देवेंद्र पासवान पिछले सोमवार को किसी के सहयोग से रिमझिम क्लीनिक में भर्ती हुई, क्लीनिक में उपस्थित कर्मियों ने मामला गंभीर बताते हुए उसे सर्जरी करने की सलाह दी, इसके एवज में 27000 रूपया खर्च बताया गया, सर्जरी हुई, और पुत्र को जन्म दिया,  उसके बाद डॉक्टरों ने नवजात शिशु की हालत गंभीर बताते हुए, उसे नवजात शिशु को रिमझिम क्लीनिक से सटे बेबी केयर में भर्ती कराया, उधर जच्चा और बच्चा दोनों की स्थिति गंभीर हो गई, डॉक्टर ने जच्चा को ब्लड चढ़ाने की सलाह दी, तीन यूनिट ब्लड 20 हजार रूपये की मांग की, तभी मरीज की ठीक रहेगी, मरीज के परिजन मजबूर होकर हा भर दीया। 


क्योंकि मरीज को बचाना था, दोनों क्लिनिक से मिलाकर 76 हजार का बील दे दीया, गरीब बेबस मरीज के परिजन देने मे असमर्थ थे,राशि नहीं मिलने से क्लिनिक से रोगी को छोड़ नहीं रहे थे, इसी को लेकर क्लिनिक परिसर मे हंगामा मची रही,  इस संबंध में सिविल सर्जन भागलपुर अंजना कुमारी ने बताया कि जिले के सभी अस्पताल प्रभारी को निर्देश दीया गया है की अपने अपने क्षेत्र के निजी अस्पताल एवं क्लिनिक का जाँच रिपोर्ट दे, ताकि अवैध क्लिनिक ओर अस्पताल पर उचित कार्यवाही हो सके, इस सम्बन्ध मे सन्हौला अस्पताल प्रभारी डॉ संजीव कुमार दास ने बताया की क्षेत्र के सभी निजी अस्पताल ओर क्लिनिक को एक सप्ताह के अंदर सारा कागजात की मांग की गई है जल्द ही जाँच रिपोर्ट भेज दी जायेगी, इसके पूर्व भी रिमझिम क्लिनिक ओर बेबी केयर की डीएम के आदेश पर जाँच हुई थी ओर जाँच रिपोर्ट सौंप दी गई है। सन्हौला अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार दास ने यह भी बताया कि जिला से एक टीम भी गठित की जा रही है अवैध क्लीनिक या अवैध अस्पताल या अवैध जांच घर अवैध पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी जिसमें सन्हौला अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार दास ने अपील किया है गर्भवती महिला हो या फिर कोई भी मरीज सभी को सन्हौला सरकारी अस्पताल आना है। अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध है किसी के बहकावे में ना आए सीधे सरकारी अस्पताल आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post