हनवारा:  रामनवमी पर्व नजदीक है जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क एवं सजग हो गया है।निकलने वाले जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन की ओर से एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। रामनवमी त्यौहार को लेकर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर  जिला प्रशासन के आदेशानुसार महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हनवारा सहित विभिन्न जुलूस निकालने के मार्गों का निरीक्षण महागामा बीडीओ सोनाराम हांसदा, महागामा अंचलाधिकारी खगेन महतो एवं हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम के द्वारा किया गया।


निरीक्षण के क्रम में जुलूस आवागमन को सुलभ बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ,सीओ ने जुलूस हेतु निर्धारित मार्गों में व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। साथ ही सभी जगहों पर पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी से जुलूस की निगरानी की जाएगी। महागामा बीडीओ और सीओ ने सड़क मार्ग में पड़ने वाले पेड़ों के डालियों, अव्यवस्थित बिजली के तारों आदि को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। रुट का निरीक्षण  मिल्की,हनवारा चौक,हनवारा बाजार चौज तक किया गया।इस दौरान स्थानीय लोगों से पर्व के दिन सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान एसआई ध्रुव कुमार, हनवारा मुखिया प्रतिनिधि बद्री साह सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post