गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने रविवार को पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में करोड़ों की लागत से बनने वाले विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें सिंघेश्वर नाथ मंदिर में फैसिलिटी सेंटर बिल्डिंग निर्माण, ग्राम मोहनी-तेलिया टिकर सड़क निर्माण, मोहनी में नाला निर्माण, ग्राम मोहनी में आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम लीलादह पण्डित टोला में सड़क निर्माण, ग्राम लीलादह पण्डित टोला में सामुदायिक भवन, ग्राम बक्सरा में सड़क निर्माण, प्लस टू हाई स्कूल बक्सरा में चारदीवारी, पोड़ैयाहाट प्लस टू स्कूल की चारदीवारी निर्माण, मुर्गाबनी-चतरा सड़क निर्माण, चतरा उच्च विद्यालय की चारदीवारी निर्माण, ग्राम जामवाद में पीसीसी सड़क निर्माण, रघुनाथपुर में हाई स्कूल चारदीवारी, ग्राम रघुनाथपुर में विवाह मण्डप का निर्माण, ग्राम सउरी टोला में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
Post a Comment