महागामा थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में शिवदयाल सिंह ने लिया पदभार


कहा पुलिस- पब्लिक समन्वय मेरी पहली प्राथमिकता


पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के निर्देश पर महागामा थाना में 52 वे थाना प्रभारी के रूप में शिवदयाल सिंह ने बुधवार को योगदान दिया। योगदान के बाद थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि इसके पूर्व में वे पदमा ओ पी थाना हजारीबाग में पदस्थापित थे। ।इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज से अपराध को नियंत्रित कर पुलिस एवं पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित कर लोगों का भरोसा जीतना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वे पुलिस जनसेवक समिति का गठन करना चाहेंगे ताकि स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित हो सके एवं क्षेत्र के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी उपलब्ध हो सके। कहा कि एक अधिकारी की हैसियत से नहीं बल्कि एक अभिभावक के तौर पर लोगों से सीधा जुड़ाव चाहता हूं। इस सीधे संवाद से पुलिस की जनता से दोस्ताना रिश्ता कायम होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post