5 करोड़ की लागत से बनने वाले जनहितकारी योजनाओं का महागामा विधायक ने किया शिलान्यास



 महागामा : विधानसभा क्षेत्र में करीब 5 करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का शनिवार को क्षेत्र की विधायिका दीपिका पांडेय सिंह ने शिलान्यास किया। जिसमें स्कूल की चार दिवारी, पीसीसी सड़क निर्माण, चेक डेम आदि शामिल हैं। वहीं प्रखंड क्षेत्र के रामकोल पंचायत में भी 76 लाख की लागत से बनने वाले चेक डैम का शिलान्यास विधायक ने नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों की मांग थी चेक डैम बनना चाहिए क्षेत्र में किसानों को इसकी अत्यंत आवश्यक है। 


 जिसे देखते चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं बताया गया कि इस चेक डैम से खेती के लिए लगभग 300 बीघा खेतों को पानी उपलब्ध हो पाएगी। इस कार्य से यहां के किसानों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। वहीं उद्घाटन के दौरान मौके पर रामपुर पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी ने कहा कि इस अति आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्य के लिए मैं विधायक दीपिका पांडेय सिंह का धन्यवाद करती हूं।


 उन्होंने हम लोगों की मांग को पूरा किया और हमारा वर्षों का सपना पूरा हुआ। इस कार्य के लिए पंचायत की महिलाओं ने भी विधायक का स्वागत किया। मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार राम, जिला परिषद प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान, बीस सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर आजाद, मंजर आलम, दिवाकर सिंह, मनोरंजन सिंह, उमेश पासवान आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post