गोड्डा : जिला उद्यान कार्यालय गोड्डा में किसानों द्वारा पूर्व में दिए गए आवेदन के आधार पर उन्नत किस्म के गुलाब के पौधों का वितरण जिला उद्यान पदाधिकारी रवीश चंद्र, जिला उद्यान निरीक्षक शशि रंजन सिन्हा, हरगौरी कृषक उत्पादक संगठन के सीईओ अमरेंद्र कुमार अमर, पोड़ैयाहाट उद्यान मित्र राम अवतार दास ने पोरैयाहाट प्रखंड के बिरनिया गांव के अखिलेश यादव को 200 गुलाब के उन्नत क्वालिटी के पौधे को वितरण किया गया। जिला उद्यान पदाधिकारी ने जिला में गुलाब की खेती को बढ़ावा देने के लिए इसका व्यावसायिक खेती के लिए युवाओं को आगे आने का आग्रह किया और कहां की गुलाब का फूल के मार्केटिंग करने में भी मैं पूरा सहयोग करूंगा। और बाजार में गुलाब की मांग बहुत जबरदस्त है,अभी बाजार में बिकने वाले सभी गुलाब बंगाल से आते हैं।
उद्यान निरीक्षक शशि रंजन सिंह ने अखिलेश यादव को गुलाब के पौधों को लगाने का तकनीक से अवगत कराया और पौधारोपण के समय किए जाने वाले सभी आवश्यक कार्यों के बारे में बताया। हरगौरी कृषक उत्पादक संगठन के सीईओ ने बताया कि अखिलेश बहुत ही मेहनती युवा किसान है और अपने गांव में सभी को आधुनिक खेती करने के लिए प्रेरित करते रहता है और समय-समय पर हरगौरी एफपीओ के सदस्य होने के नाते किसानों का को प्रशिक्षण और जागरूकता शिविर में भेजते रहता है। अखिलेश को गुलाब की खेती करने के लिए मैंने ही प्रेरित किया और कहा कि किसी भी प्रकार का परेशानी होने पर मैं आपके खेत तक पहुंचूंगा और यथासंभव मदद करके इस काम को आगे बढ़ाऊंगा। साथ ही कहा कि गुलाब की फूलों के मार्केटिंग का भी काम हरगौरी एफपीओ करेगी, किसानों को किसी भी प्रकार का असुविधा नहीं होगी।
Post a Comment