11 करोड़ 98 लाख की लागत से होगा सड़कों की मरम्मती और निर्माण कार्य : दीपिका पांडे सिंह
गोड्डा : महगामा विधानसभा क्षेत्र विधायक दीपिका पांडे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत दोनों प्रखंडों में कुल 10 सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। 2 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से मदनचौकी भाया सिलाख होते हुए देवनचक तक सड़क, 2 करोड़ रुपए की लागत से हरिपुर से पिपरा पथ, डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बेनीदास भुसका नहर से सियारडीह तक सड़क, 1 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से ठाकुरगंगटी प्रखंड के कुसमा से बहादुरचक भाया नियामतचक तक सड़क, 1 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से नवाडीह मोड़ से कालीकित्ता भाया हरिपुर तक सड़क, 1 करोड रुपए की लागत से प्रतापपुर ब्लॉक सीमा से रसटीकर तक सड़क, 90 लाख रुपए की लागत से घोरीकित्ता से बिहार सीमा तक सड़क, 90 लाख रुपए की लागत से मैनाचक से खनिचक तक सड़क, 75 लाख रुपए की लागत से आरईओ रोड से मधुपुर तक सड़क, 40 लाख रुपए की लागत से मुक्का मिलीक से सिंगारपुर तक सड़क सुदृढ़ीकरण, मजबूतीकरण निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस प्रकार एक साथ 10 सड़कों का सुदृढ़ीकरण, मरम्मतीकरण एवं निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इन मार्गों और गांव से संबंधित ग्रामीणों द्वारा इन सड़कों की मरम्मती सुदृढ़ीकरण करने का मांग विधायक दीपिका पांडे सिंह से की गई थी। ग्रामीणों की मांग पर त्वरित कार्य हेतु विधायक ने ठाकुरगंगटी और मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के 10 सड़कों की स्वीकृति दिलवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही इसका टेंडर निकाला जाएगा और फिर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस सड़क से क्षेत्र वासियों और सफर करने वालों को सुविधा मिलेगी।
Post a Comment