गोड्डा पुलिस कप्तान नाथू सिंह मीणा के आदेश पर ललमटिया थाना व महगामा थाना सहित इसीएल के सीआईएसएफ द्वारा लागतार कोयला का भंडारण व परिवहन के खिलाफ छापेमारी की गई। वही कोयला तस्करों में दसहत का महौल बन चुका है, छापेमारी में करीबन 15 टन कोयला जब्त किया है


 कोयला तस्कर हो जाए सतर्क, मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महगामा के नेतृत्व में ललमटिया थाना व महगामा थाना सहित ईसीएल  के सीआईएसएफ के द्वारा लालमटिया थाना  व महगामा थाना क्षेत्र से कोयला तस्करों की ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है, छापेमारी में 15 टन कोयला जब्त कर ईसीएल को सुपुर्द कर दिया गया।  बताते चले कि पिछले लंबे समय से अवैध कोयला डुलाई  दिन के उजाले में किया जा रहा था, लगातार छापेमारी के बावजूद भी नहीं मान रहे थे कोयला तस्कर। 




जो कि आज  फिर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं ललमटिया पुलिस व महगामा पुलिस सहित इसीएल सीआईएसफ के द्वारा तापबड़तोड़ छापेमारी किया गया। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने बताया की अगले आदेश तक लगातार अवैध माइनिंग के खिलाफ छापेमारी की जाएगी जिस से की कोयला तस्करों में हड़कंप का माहौल बन चुका है। अवैध तस्करों के खिलाफ में आ चुकी है जिला प्रशासन अवैध तस्कर हो जाय सतर्क।

Post a Comment

Previous Post Next Post