● मेले में लगे तरह तरह के झूले बच्चों के लिए रहेंगे आकर्षण का केंद्र
● 28 और 29 को दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन
गोड्डा : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर हनवारा में दो दिवसीय मेला का आयोजन 28 एवं 29 नवंबर को होने जा रहा है जिसकी पूरी तैयारी लगभग पूरी होने की है। वहीं कार्तिक भगवान की मूर्ति का अंतिम रूप देने के लिए कलाकार जुटे हुए हैं। इस मेले को लेकर हनवारा क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मेले में तरह तरह के खेल-खेलौने आए हुए हैं जो नन्हे-नन्हे बच्चों के लिए काफी आकर्षक है। आगामी 27 नवंबर की मध्य रात्रि कार्तिक भगवान का मूर्ति मंदिर में प्रवेश किया जाएगा।आदर्श युवा क्लब के अध्यक्ष अजय भगत, नवरत्न शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिन 28 एवं 29 नवम्बर को मेला लग रहा है।
जिस मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 71 सौ, द्वितीय 51 सौ और तृतीय पुरुस्कार 31 सौ रखा गया है। जिस कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, यूपी, बनारस से पहलवान आ रहे हैं साथ ही भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता हैं। मेला समिति ने बताया कि झारखण्ड व् बिहार के सिमा पर रहने के कारण इस मेले में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। मेला मालिक रामजी पासवान ने बताया कि आदर्श क्लब मेम्बर का मेला के आयोजन कराने में अहम भूमिका रहती है। मेला के अंदर आदर्श युवा क्लब के मेम्बर के आलावे चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी।जो भी मेले में आतंक या गलत हरकत करते हुए पकड़े जायेंगे उसे प्रशासन के हवाले कर उसपर कड़ी क़ानूनी कारवाई की जाएगी।
Post a Comment