महागामा के राजेंद्र स्टेडियम में लगाया गया रोजगार मेला
इस मेला में कुल 19 निजी क्षेत्र की कम्पनियां लगभग 3974 रिक्ति के साथ सम्मिलित हुए।
इस रोजगार मेला में 449 अभ्यर्थियों को र्शाटलिस्ट किया गया एवं कुल 321 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
महागामा से अंकुश कुमार
महागामा : अनुमंडल में बुधवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में नियोजनालय, ललमटिया, गोड्डा द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम, महागामा में एक दिवसीय रोजगार मेला का अयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महागामा क्षेत्र की विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी महागामा राजीव कुमार, बीस सुत्री प्रखण्ड अध्यक्ष फिरोज आलम के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।उल्लेखनीय है कि इस मेला में कुल 19 निजी क्षेत्र की कम्पनियां लगभग 3974 रिक्ति के साथ सम्मिलित हुए ।
जिसमें बाहर की कम्पनियों समेत यहाँ की स्थानीय कम्पनियाँ भी शामिल हुए नव भारत (PVT.) आई टी आई , जताकोठि, लालमटिया, अंनपुरना फाइनेंस Pvt. Ltd, एस आई एस लिमिटेड देवघर, क्रेडिट एसेस ग्रामीण लिमिटेड, रक्षा सेकुरिटी सर्विसेज , बिरसा सेकुरिटी और सुपर सर्विसेज, दुमका, शिवशक्ति अग्रिटेक् लिमिटेड, भागलपुर, एम एस विस्टरों इंफोकॉम मनुफैक्चरिंग (इंडिया) Pvt. Ltd., बेस्ट्स जॉब, एल आई सी गोड्डा, एल आई सी महागामा, एस बी आई लाइफ इंसुरांसे, टी के कांस्ट्रक्शं & सर्विसेज PVT. LTD..
इनोदया प्रेसप्टर Pvt. Ltd, Aamdhane pvt ltd, ग्रामीण शिक्षा अवाम प्रारीक्षां, स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल Ltd, M/S मेहगम हंसडीहा हाईवायस् Ltd. ( डी बी एल ). होंडा मोटरसाइकिल & स्कूटर इंडिया Pvt. Ltd इत्यादि कम्पनियो की नाम उल्लेखनीय है। बताते चले की इस रोजगार मेला में 449 अभ्यर्थियों को र्शाटलिस्ट किया गया एवं कुल 321 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है ताकि बड़े संख्या में पढ़े-लिखे योग्यता प्राप्त बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके, मौके पर नियोजनालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Post a Comment