गोड्डा जिला के महागामा में एपीआई गोड्डा जिला की बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन आशीर्वाद मिर्धा के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर एपीआई झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष धीमान राजू मुर्मू जी का स्वागत बुके और माला पहनाकर किया गया। 

एपीआई प्रदेश अध्यक्ष ने गोड्डा जिला के एसटी एससी ओबीसी और माइनोरिटी वर्गो के विकास के सम्बन्ध में अपनें विचार व्यक्त किए कि झारखण्ड अलग राज्य बनने के इन 23 वर्षो के बाद भी इस जिला के एसटी एससी ओबीसी माइनोरिटी वर्गो का जिस प्रकार से सम्पूर्ण विकास होना चाहिए था वह नही हो पाया। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की कमी है। कुछ युवा वर्ग अपनी आजीविका के लिए अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहें है जो बहुत ही दुखद बात है।





प्रदेश अध्यक्ष राजू मुर्मू जी ने गोड्डा जिला के स्थानीय निवासियों के अनेक समस्याओं पर चिंता जताई और उसके समाधान के लिए नीति युक्त राष्ट्रीय दल एपीआई के विस्तार के लिए जिला कमिटी प्रखंड कमिटी और पंचायत कमिटी का गठन करने के लिऐ उन्होंने सलाह भी दिए ताकी जिला स्तर पर स्थानीय नागरिकों के समस्याओं के समाधान के लिऐ बेहतर प्रयास किया जा सके। जल्द ही अगस्त माह के अंत तक गोड्डा जिला में जिला स्तर की समिति का गठन किया जाएगा। साथ ही स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिऐ राज्य स्तरीय विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिऐ जिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं को स्वरोजगार के रुप में युवाओं को आर्थिक संवृधि के लिए प्रोत्साहित भी किया ताकी जिला स्तर के शिक्षित युवा वर्ग अपने जिला से पलायन ना कर सके ऐसा उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए।

आज के मीटिंग में निम्नलिखित सदस्यों से सहभागिता की जिनमे बड़ा बाबू मुर्मू, मुनिलाल हांसदा, जीतन हेंब्रम, सुधीर लोहार, आशीर्वाद मिर्धा, नवीन मुर्मू, जोहान मालतो, संजय मालतो,रायमन मरांडी, देवनारायण मालतो, महात्मा मालतो, मोहम्मद जाकिर अंसारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post