झारखंड के गोड्डा पुलिस कप्तान नाथू सिंह मीना के अदेशानुसार जिला के ललमटिया पुलिस की सड़क पर आधी रात को पैदल गस्ती अब रोजाना देखी जाएगी। जिम्मेदार अफसर खुद ही रात को हकीकत देखने निकले है।  जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए गोड्डा पुलिस अब आधी रात को गस्त कर रही है। हालंकि कई ऐसे मामले सामने आते है जो की रात को चोरी लुट जैसी घटना सामने आती है।




ऐसे में अपराध को लगाम लगाने के लिए ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह खुद को एक जिम्मेदार अफसर समझ कर अब आधी रात को सड़क पर उतर कर गस्ती करते दिख रहे है। वही थाना प्रभारी ने बताया की आधी रात को गस्ती अपराधियों पर लगाम लगाने और लोगो के बीच विश्वास पैदा करने के लिए हम लोग पैदल गस्ती कर रहे हैं। ये पुलिस की पैदल गस्ती लगातार चलेगी। और पुलिस की प्रयास रहेगी की हर मोहल्ला को टच करे। थाना के सभी क्षेत्रों में अलग अलग टीम बटी हुई है। सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में गस्ती कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post