गोड्डा : हाल ही गोड्डा के पलाहरपुर में बना पुल का हालात जर्जर. जनता का टैक्स का पैसा चढ़ा बरष्टचार का भेट
लोकेशन - गोड्डा, झारखंड
FACEBOOK : महागामा के पलाहरपुर में बना पुल का हालात जर्जर. जनता का टैक्स का पैसा चढ़ा बरष्टचार का भेट
संवाददाता - सुजीत भगत ( गोड्डा, झारखंड )
गोड्डा : जिला के महागामा प्रखंड में पलाहारपुर स्थित बना पुल हुआ जर्जर , घंटो भर सड़कों पर आवागमन हुआ बाधित। हाल ही में हरिदेव कंस्ट्रक्शन के द्वारा पुल का निर्माण किया गया था, जहां पुल निर्माण के दौरान घटिया सामग्री व लोकल बालू को निर्माण में खफ़ाया गया था। इस घटिया पुल निर्माण को लेकर सोशल मीडिया ने लगातार प्रमुखता से खबर दिखाई लेकिन जिले के किसी भी अधिकारी के कान में जूं तक नही रेंगा जिसका नतीजा अब सामने आ रहा है। नवनिर्मित पुल धसने लगा है। अब आप समझ गए होंगे की इतने कम दिनो में पुल का जर्जर व ध्वस्त होना कहीं न कहीं जनता के टेक्स का पैसा भ्रष्टाचारियों के हाथ लग गया था। गौरतलब हो की पुल सहित सड़क का शिलान्यास कार्य गोड्डा सांसद डॉक्टर निशीकांत दुबे द्वारा किया गया था। शिलान्यास के दौरान सांसद ने कार्य की उच्च गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए सबंधित कम्पनी हरिदेव कंट्रक्शन को निर्देशित भी किया था।
लेकिन कंपनी उन निर्देशों को ताक पर रख कर जैसे तैसे कार्य को पूरा करने में जुटी रही जिसका परिणाम है अब पुल का धंसना और सड़को का उखड़ना। परिणति यह है की आज स्थानीय ग्रामीण निर्माण कार्य से लेकर अब तक विरोध ही जताते रहे है। इस सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन पहले से ही वर्जित था। लेकिन झारखंड के पाकुड़ व साहिबगंज से ओवर लोड मेटल चिप्स लदी हाईवा का परिचालन इस होकर होता रहा। यह शासन और प्रशासन के मिलीभागत से ही संभव है।
बुधवार को जाम में फंसे मेटल लदे वाहनों की जांच करने महागामा अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानियां व महागामा अंचलाधिकारी रंजन यादव सहित थाना के पुलिस बल पहुंची थी जो क्षतिग्रत पुल को देखकर SDM ने सभी वाहनों का जांच का आदेश दिया। इधर गुस्साए ग्रामीणों ने ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को दोहराते हुए उनसे बैरियर लगवाने की मांग किया है। अब देखना दिलचस्प होगा की ग्रामीणों के मांग को अधिकारी कितना तवज्जो देते है, और ओवर लोडेड वाहनों का अबैध परिचालन रुकता है या नही
बाइट - स्थानीय ग्रामीण व पंचायत समिति का
Post a Comment