गोड्डा जिले में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बसंतराय स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज के डॉक्टर नजीरूद्दीन का अपहरण के बाद हत्या कर दी है। शुक्रवार को अहले सुबह उनका शव महागामा के दिया चोरी रेलवे ट्रैक के नजदीक पाया गया।   डॉक्टर नजीरूद्दीन का क्षेत्र में काफी नाम था। उनकी अपहरण के बाद हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 




मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड बिहार की सीमा पर कोरियाना पुल के पास से उनका अपहरण किया गया था। हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने डॉक्टर नजीरुद्दीन के वाहन चालक को हथियार का भय दिखाकर डॉ नजीरूद्दीन का अपहरण किया था।  इस घटना के बाद करीबन 9 बजे रात्रि को प्राचार्य की पत्नी फातिमा खातून ने बसंतराय थाना में आकर अपरहण की सूचना दी।   इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह और इंस्पेक्टर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। और जिले के सभी थाना की पुलिस और सीमावर्ती क्षेत्र के पदाधिकारियों को चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया। 




वही चेकिंग के दौरान नगर थाना गोड्डा में उक्त घटना में शामिल साकिर और इस घटना में उपयोग किए गए काले रंग का गाड़ी के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान घटना का बाद स्वीकार किया एवं बताया कि मोहम्मद नजीरूद्दीन का अपरहण कर हत्या योजना बद्ध तरीके से कॉलेज के विवाद को लेकर किया गया।  जिसमे उसके भाई एवं परिजन की संलिप्तता है। 
घटना में संलिप्त  मोहम्मद शाकिर उर्फ चुन्ना अमन राज एवं कपिल देव दास सहित अन्य लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही शव को बरामदगी कर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है। और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। 




डॉक्टर नजीरुद्दीन एक जाना पहचाना नाम :

 बता दे कि प्रचार डॉक्टर नजीरुद्दीन एक जाना पहचाना नाम थे। वे राजनीतिक रूप से भी सक्रिय थे और उनका क्षेत्र में अच्छा खासा रसूख भी था. ऐसे में उनकी मौत की खबर क्षेत्र में सनसनी की तरफ फैल गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post