सभी कर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
गोड्डा : समाहरणालय स्थित सभागार में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ० अनंत कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक के दौरान मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, कुपोषण उपचार केंद्र, एसएनसीयू एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बोआरीजोर एवं सुंदरपहाड़ी प्रखंड में संस्थागत प्रसव में कमी पाई गई। वहीं सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा निर्देश दिया गया कि प्लान करते हुए संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराया जाए। कालाजार के रोकथाम हेतु विशेष चर्चा एवं एक्टिव केस सर्च हेतु तैयारी करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में सभी को निर्देश दिया गया कि सभी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन प्रखंड स्तर के सभी कर्मियों के द्वारा कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Post a Comment