Indian Army Uniform Update - देश के सीमा पर खड़े भारतीय सेना के जवानों को लेकर बड़ी खबर सामने निकल कर आई है. दरअसल देश के सीमा पर खड़े इंडियन आर्मी का यूनिफार्म में बड़ा बदलाव किया गया है. ताजा अपडेट के मुताबिक भारतीय सेना के जवानों की वर्दी में बदलाव किया गया। फ्लैग रैंक से लेकर ब्रिगेडियर रैंक तक के सभी अधिकारियों की वर्दी एक समान करने का फैसला लिया गया है। वहीं कुछ रैंक की यूनिफॉर्म में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किया गया है। इसमें कर्नल से लेकर नीचे की रैंक के अधिकारी शामिल हैं.


यह बड़ा फैसला कब लिया भारतीय सेना?

मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में हुए सेना कमांडरों के सम्मेलन में लंबे मंथन और विचार एवं चर्चा विमर्श के बाद भारतीय सेना की ओर से यूनिफॉर्म में बदलाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. बताया जाता है कि, भारतीय सेना के यूनिफार्म को लेकर जो बदलाई अपडेट किए गए हैं उसके अनुसार ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रंग के वरिष्ठ अधिकारियों के हेडगियर, सोल्डर रैंक बैच , बेल्ट ,जूते और गोरगेट बेल्ट अब पूरी तरह एक जैसा ही होगा. कोई मिली जानकारी के अनुसार फ्लैग रैंक के अधिकारी अपने वर्दी में किसी भी तरह की डोरी का यूज नहीं करेंगे. साफ तौर पर कहे तो इनकी यूनिफॉर्म से डोरी को हटा दिया गया है.
 

कब तक लागू किया जाएगा इंडियन आर्मी यूनिफार्म के नए रूल? 

भारतीय सेना में यूनिफार्म को लेकर किए गए बदलाव को इसी वर्ष लागू किया जाना है. यूनिफॉर्म लागू के लिए 15 अगस्त तक का समय तय किया गया है. साथ ही सेना की ओर से करनाल और इससे निचले रैंक के अधिकारी की और से पहनी जाने वाली यूनिफॉर्म में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post