गोड्डा : जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथगोड़ा गाँव के पहाड़ के जंगल में गुरुवार की सुबह करीब 07 बजे एक महिला का शव होने की सूचना प्राप्त हुई। इस संदर्भ में वरीय पदाधिकारी को सूचित किया तथा सूचना का सत्यापन किया गया जिसमें गाँव के पहाड़ के जंगल में एक महिला का शव बरामद किया गया। 



मृतिका की पहचान सुरजी पहाड़िन, उम्र करीब 32 वर्ष, पति सुरेश पहाड़िया, ग्राम नाथगोड़ा, थाना सुन्दर पहाड़ी, जिला गोड्डा के रूप की गई। तदपश्चात मृतिका के शव को कब्जे में लेकर मृतिका की माता महांदी पहाड़िन के फर्दबयान के आधार पर सुन्दरपहाड़ी थाना कांड संख्या 09/23, सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मृतिका के पति सुरेश पहाडिया के विरुद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अनुसंधान के क्रम में मृतिका के पति सुरेश पहाड़िया, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता स्व० चंदू पहाड़िया, ग्राम नाथगोड़ा, थाना सुन्दर पहाड़ी, जिला गोड्डा से पूछताछ के क्रम में मृतिका के पति के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए आपसी झगड़ा के कारण पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार किया। 


तदपश्चात कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। वहीं घटनास्थल में प्रयोग किया गया पत्थर जिसमें खुन लगा हुआ था को जब्त किया गया। छापामारी टीम में थाना प्रभारी सुंदर पहाड़ी पु०अ०नि० कृष्णा कुमार, पु०अ०नि० राजेन्द्र कुमार महतो, पुलिस बल सुंदरपहाडी थाना मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post