Ranchi news : झारखंड रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में मौजूद शुभम होटल के तीसरे मंजिल से एक लड़की के गिरने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लड़की गिरी या फिर उसे धक्का दिया गया. इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. CCTV में युवती छत की ओर भागती हुई दिखाई दे रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में सुसाइड के एंगल से भी जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की पिछले 4 दिनों से होटल में ठहरी हुई थी. हालांकि इस मामले पर होटल प्रबंधन कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है.पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटना में बुरी तरह घायल लड़की का इलाज जारी है. पुलिस सुसाइड के एंगल से भी जांच करना शुरू कर दिया है.
होटल में पुलिस की जांच पड़ताल
वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त लड़की गिरी उस वक्त रात के तकरीबन 12 बज रहा था. वहीं, पुलिस ने होटल के CCTV की डीवीआर भी जब्त कर ली है. वहीं, पुलिस ने होटल के उस कमरे की भी तलाशी ली है, जिस कमरे में ये लड़की ठहरी हुई थी. वहां से पुलिस ने कुछ सामान भी बरामद किया गया है. वहीं, यह भी जानकारी मिल रही है कि पुलिस को इस कमरे से शराब की बोतल भी मिली है. पुलिस को लड़की के होश में आने का इंतजार है, उसके बाद इस मामले में कई खुलासे होंगे।
Post a Comment