चालक द्वारा बालू और गिट्टी से सम्बंधित कागजात नहीं दिखाने के बाद बालू लदे दो हाइवा और चिप्स लदे हाइवा को हनवारा थाना में जमा करा दिया गया। साथ ही जाँच पड़ताल करने के साथ-साथ आगे की कार्यवाही के लिए जिला खनन पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी महागामा के द्वारा निर्देशित किया गया। हनवारा थाना प्रभारी रौशन कुमार झा के द्वारा जानकारी दी गई कि महागामा एसडीएम के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में दो बालू लदे हाइवा एवं एक चिप्स लदे हाइवा को जब्त किया गया है, जिसकी जाँच पड़ताल हेतु खनन पदाधिकारी को भेजा जाएगा।
क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु इस प्रकार की सघन चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। ज्ञात हो कि इन दिनों महागामा अनुमंडल क्षेत्र में बेरोकटोक बालू खनन, कोयला एवं स्टोन चिप्स का खनन धड़ल्ले से जारी है। प्रशासन द्वारा कई बार कार्यवाही करने के बाद भी माफियाओं का हौसला बुलंद है लेकिन प्रशासन नकेल कसने में विफल साबित हो रही हैं।
Post a Comment