गोड्डा के लाल दीपक और अभिषेक को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक!


Reports : sach tak भारत डेस्क

27 मार्च से 31 मार्च तक हुए जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में झारखंड टीम से खेल रहे महागामा,गोड्डा के दीपक कुमार (अंतरराष्ट्रीय युवा हैंडबॉल खिलाड़ी) व अभिषेक कुमार (राष्ट्रिय खिलाड़ी) ने क्वार्टर फाइनल में उत्तरप्रदेश टीम को मात देकर कांस्य पदक हासिल किया है। दोनो ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। बता दूं की दीपक और अभिषेक दोनो ही अपनी हैंडबॉल की कोचिंग राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच राजेश रंजन से देवघर में रहकर प्राप्त किया है। दोनो ही खिलाड़ियों ने बताया की उनको यह मुकाम को हासिल करवाने में उनके कोच राजेश रंजन, गोड्डा के सचिव जय शंकर सिंह , 


झारखंड हैंडबॉल संघ के महासचिव इमरान मसूद खान सर का अतुलनीय प्रयास है । झारखंड हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष बने माननीय स्वास्थ्य एवम आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने भी दोनो ही खिलाड़ियों के साथ साथ पूरे झारखंड हैंडबॉल टीम का प्रशंसा की है, वहीं झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post