महागामा के विद्यार्थी परिषद द्वारा मनाया गया शहीद भगत सिंह दिवस .
संवादाता अंकुश कुमार .
महागामा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महागामा नगर इकाई के द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव जी और राजगुरु जी की शहीदी दिवस को स्मरण करने हेतु केंचुआ चौक स्थित भगत सिंह जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार की उपस्थिति रही। उपस्थित अभाविप नगर अध्यक्ष अशोक चौधरी सर ने बताया कि भारत के आजादी की लड़ाई में अहम योगदान देने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज के दिन ही यानी 23 मार्च 1931 को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। इन तीनों को खासकर शहीद भगत सिंह को भारत में बड़ी संख्या में युवा अपना आदर्श मानते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं । इन तीनों ने महात्मा गांधी से इतर अलग रास्ते पर चलते हुए अंग्रेजों से लड़ाई शुरू की थी और बहुत कम में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। इन तीनों वीर हुतात्मा के याद में और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ही आज के दिन को शहीद दिवस के रुप में मनाया जाता है । वही अभाविप नगर उपाध्यक्ष शंभू जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी से प्रार्थना है कि आज एक दिया तीनों शहीदों के नाम पर जरूर जलाएं। यह हमारी जिम्मेदारी है
कि हम उन्हें याद करें उनके तमाम वीर गाथाओं को युवा साथियों को बताएं और समझाएं। इससे उत्साह, जोश, जज्बे और जून की भावनाएं बढ़ती हैं। इन्हीं भावनाओं के साथ हम सभी ने आज भगत सिंह जी की प्रतिमा पर दीपोत्सव व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित नगर उपाध्यक्ष निक्की रॉय ने भी सभी युवा साथियों को संबोधित किया। इस दीपोत्सव सह माल्यार्पण कार्यक्रम में नगर मंत्री सुमित मंडल , जिला SFD प्रमुख रौशन शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष निक्की रॉय , नगर सह मंत्री निशांत कुमार, नगर सह मंत्री सुमित यादव, कार्यालय मंत्री विक्रम कुमार, प्लस टू कार्य प्रमुख सूरज , SFD प्रमुख मणि राउत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शानू कुमार, मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, खेल सह प्रमुख आदित्य कुमार, 10th कार्य प्रमुख अक्षय कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार, अनुज कुमार, सूरज सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment