दरअसल घटना गोड्डा जिला के ललमटिया थाना अंतर्गत बीते बुधवार शाम 6 से7 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है की लोहंडिया पुनर्वास स्थल रमेश दत्ता के द्वार के नजदीक कीर्तन को लेकर आपस में बात चीत चल रही थी। वही मौजूद संतोष मोदी ने बताया की इसी बीच ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह पहुंचे। और पहुंचते ही करीबन 5 मिनट हुआ भी नहीं था। तब तक में ही पूरब की ओर से काले रंग की नकाबपोश पहन  1 अज्ञात अपराधी पहुंचे और थाना प्रभारी  के ऊपर हथियार तान दिया गया। 


जिसके बाद तुरंत ही अपराधियो को पकड़ने के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि अपराधियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी सहित मौजूद लोगों ने भी दौड़ कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन दुर्भाग्य की बात तो यह है कि ललमटिया पुलिस अपराधियो को पकड़ने में नाकाम साबित हुई। मौजूद लोगो के द्वारा बताया गया की प्रभारी के साथ मौजूद सिपाही मैन सड़क पर गाड़ी के अंदर बैठे थे। सवाल यह भी है की उनके साथ गए पुलिस जवान थाना प्रभारी के आस पास न होकर दूर गाड़ी में बैठ क्या कर रहे थे। सायद जिस जगह थाना प्रभारी बैठक में शामिल थे। अगर उस जगह दोनो जवान भी थाना प्रभारी के नजीदक  होते तो अपराधी आज पुलिस के गिरफ्त में होती। 


दुर्भाग्य की बात तो यह है कि इलाके में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। जो कि इलाके के थाना प्रभारी के ऊपर हथियार तान कर अपराधी भागने में सफल रहे। जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय जरा बतायें अगर आपकी प्रशासन के ऊपर ही अपराधियों के द्वारा हथियार तान दिया जाता है। तो आम आदमी का क्या होगा। वही संतोष मोदी ने बताया की इस मामले पर छानबीन को लेकर तीसरे दिन सुक्रवार को घटना स्थल पर मौजूद कई लोगों को थाना बुलाया गया था। वही बुधवार की साम घटना स्थल पर कई लोग मौजूद थे। लेकिन संतोष मोदी का आरोप है की पुछताछ के क्रम में प्रशासन के द्वारा ढंडा से भरपूर पीटा गया है। 


वही संतोष मोदी का कहना है। की घटना स्थल पर कई लोग मौजूद थे। लेकिन ललमटिया पुलिस के द्वारा हमे ही क्यू पीटा गया। हांलांकि संतोष मोदी पैसे से गांव घर में बर्तन बेचा करते है। वो खुद को निर्दोष बता कर मीडिया के सामने अपनी बात को रखा। और न्याय की मांग कर रहे है। हाँलाकी बुधवार की घटना को लेकर माडिया ने थाना प्रभारी से पूछताछ किया तो उन्होंने कुछ बताने से इंकार किया। हालाकि  घटना स्थल के सामने सीसीटीवी कैमरा होने की भी जिक्र की जा रही है। ये जांच का विषय है। अब देखना दिलचस्प होगा की इस मामले को लेकर क्या सच्चाई है और जिले के वरीय अधिकारी  इस पर क्या कार्यवाही करते है। हालांकी इस मामले को लेकर क्षेत्र के लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। और लोगो के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे है।


हालाकि इस तरह का घटना बुधवार की घटना से  करीबन 3 दिन पहले ललमटिया थाना क्षेत्र के सिमड़ा के नजदीक  रात्रि 7 बजे के करीबन नया हुरासी कोयला खदान से मोंटी कार्लो में चल रही ट्रांसपोर्टिंग के 4 ट्रक पर अपराधियो के द्वारा ट्रक के सीसे को तोड़ फोड़ किया गया था। और मौजूद गाड़ी चालक ने गोली चलने की भी बात कही थी। लेकिन प्रशासन के द्वारा यह पुष्टि किया गया था की यह गोली चलने की बात अफुआ है। हालांकि ललमटिया थाना क्षेत्र में लगातार ऐसी घटना प्रकाश में आ रही है। लेकिन ऐसे कांडो पर थाना प्रभारी से पूछताछ करने पर अफवाह बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर क्या सच्चाई है यह जांच का विषय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post