★ हमारा नववर्ष 22 मार्च से :- सौरभ

 रिपोर्ट : अंकुश कुमार 


गोड्डा : हर वर्ष हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है तत्पश्चात इस वर्ष यह तिथि 22 मार्च को विक्रम संवत 2080 का आगमन होगा।

जो नववर्ष 1 जनवरी को मनाया जाता है उसका किसी भी प्रकार से कोई महत्व नहीं है।

अगर भारतीय नववर्ष यानी हिंदू नववर्ष की बात करें तो

* हिंदी महीने की शुरुआत इसी दिन से होती है।

* पेड़ पौधे में भी कली फल मंजर इत्यादि लग जाते हैं जो की अति सुहावने लगते हैं।

* ब्रह्मा जी ने श्रृष्टि की रचना भी इसी दिन की थी।

* चैत्र नवरात्र भी इसी दिन से आरंभ होता है।

* आर्य समाज का स्थापना भी इसी दिन हुआ था।

अन्य अनेकों विशेषताएं हिंदू नववर्ष के हैं।

बीते काल खंडों


में हम पश्चिमी सभ्यता के शिकार अवश्य हुए किंतु जागरूकता से परिवर्तन की ओर भी अग्रसर हैं

इस नववर्ष सभी घरों में भगवा ध्वज लगेगा साथ ही दीपक जलाकर नववर्ष का स्वागत किया जाएगा और भी कार्यकर्म आयोजित किए जाएंगे।

साथ ही समस्त जनमानस से अपील है आप भी भारतीय नववर्ष को धूम - धाम से मनाएं और अपनी संस्कृति सभ्यता पर गर्व करें ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post