जामताड़ा से चंदन मंडल की रिपोर्ट
(जामताड़ा) फतेहपुर :- फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत मुरूडीह साल बागान में पूर्व प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामणि भंडारी की अध्यक्षता में उज्जवला दीदी की एक बैठक की गई । उक्त बैठक में जिला के पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा, प्रमोद गोस्वामी, विष्णु मंडल, प्रदेश अध्यक्षा पिंकी घोष उपस्थित थे! इस दौरान प्रदेश अध्यक्षा पिंकी घोष ने बताया कि सरकार से अपने अधिकार एवं हक की लड़ाई के लिए संगठित होकर रणनीति के तहत कार्य करना होगा। इसलिए ग्रामीण स्तर से संघटित होकर उज्जवला दीदी को संघर्ष के लिए प्रेरित करना होगा, तभी सरकार उज्ज्वला दीदी के अधिकार देंगे! उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व के रघुवर सरकार ने कुछ भत्ता आदि का भी उज्जवला दीदी के लिए प्रवधान किया गया था। जब से झारखंड प्रदेश में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार ने बागडोर संभाला, तब से उज्जवला दीदीयों के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जबकि पूर्व सरकार द्वारा भत्ता आदि का भी व्यवस्था किया गया था। लेकिन आज भत्ता से उज्जवला दीदी वंचित हैं। इसलिए अपने हक अधिकार को दावे के साथ प्रस्तुत करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़ना होगा। मौके पर रूमाल देवी, प्रियंका यादव, पूर्णिमा देवी, पद्मावती मराण्डी, जियामुनी मंडल, पिंकी पंडित, कृष्ण भण्डारी, सुहागिन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे!
Post a Comment