महागामा के 2 होटलो से सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

महगामा से अंकुश की रिपोर्ट

महागामा / थाना से महज करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुख्य सड़क मोहनपुर एवं महादेवबथान चौक बीच रिलेक्स एवं संगम रेस्टोरेंट होटल में गुप्त सूचना के आधार पर महागामा एसडीपीओ शिवशंकर तिवारी के नेतृत्व एक विशेष पुलिस बल टीम गठित कर शनिवार दोपहर करीब एक बजे छापेमारी अभियान चलाया गया।


छापेमारी के दौरान दोंनो रेस्टोरेंट होटल के मुख्य द्वार पर बाहर से ताला लगा हुआ था।होटल के दरबाजे मे बाहर लगा हुआ ताला को देखकर संदेह होने कि स्थिति मे ताला तोडने के लिए मजिस्ट्रेट को घटनास्थल बुलाया गया।जहां महागामा एसडीएम सौरभ कुमार भुवानियां ने तत्परता दिखाते हुए मजिस्ट्रेट के रूप मे महागामा कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद आलम को घटनास्थल पर भेजा गया।और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी मे सर्वप्रथम जब रिलेक्स रेस्टोरेंट होटल तोड़कर अंदर जब प्रवेश किया गया तो होटल के दो अलग-अलग  कमरे मे युवक एवं युवतियो को आपत्तिनजक स्थिति मे रंगे हाथ पकडा गया।जबकि वही बगल स्थित संगम रेस्टोरेंट होटल का तोड़कर अंदर प्रवेश करने के बाद उस होटल के एक कमरे मे एक युवक एवं युवती को आपत्तिनजक स्थिति मे पकडा गया।


जिसे महागामा पुलिस ने तीनों युवक एवं युवतियो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर महिला पुलिस के सहयोग से युवक एवं युवतियो को महागामा थाना लाया गया।तथा तीनो युवक एवं युवतियो को पूछताछ के लिए अलग-अगल महागामा थाना के पुलिस हिरासत मे रखा गया है।इस घटना का खुलासा होने के साथ ही महागामा एसडीएम सौरभ कुमार भुवानियां घटनास्थल पर पहुंचे और अपने मौजूदगी मे दोनो रेस्टोरेंट होटल को फिलहाल सील कर दिया गया।एवं इस घटना की जानकारी होने के साथ ही पूरे महागामा मे आग की तरह सनसनी फैल गया।


इस संबंध मे महागामा एसडीपीओ शिवशंकर तिवारी ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रहा था कि महागामा थाना क्षेत्र के कई रेस्टोरेंट होटल मे विगत कुछ दिनों से देह-व्यापार कारोबार का धंधा फल फूल रहा है।जो कि आज महागामा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त दोंनो रेस्टोरेंट होटल मे कुछ युवक एवं युवतियां पहुंची हुई है।सूचना मिलने के साथ ही एक विशेष पुलिस बल की टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया।छापेमारी के दौरान दोंनो रेस्टोरेंट होटल के अलग-अलग कमरे से तीन युवक एवं युवतियो को आपत्तिनजक स्थिति मे पकडा गया।जिसे पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत मे रखा गया है।





पूछताछ के बाद रेस्टोरेंट होटल मालिक सहित युवक एवं युवतियो के खिलाफ सुसंगत धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेजा जाएगा।इस छापेमारी टीम मे मुख्य रूप से महागामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह,जेएसआई सुनील कुमार गोड,राजेन्द्र यादव,राकेश कुमार एवं एएसआई बिपिन बिहारी राय सहित अन्य पुलिस बल जवान शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post