संवाददाता -शिवम् गोस्वामी 

बीते दिन मंगलवार को भारत की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी किए गए मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहली बजट को लेकर भाजपा के गोड्डा जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी एनडीए की सरकार का वर्ष 2024_25 का बजट भारत के सपनों को साकार करने वाला है।  उन्होंने ने यह भी बताया कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला यह बजट है। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। युवा, किसान,महिला एवं गरीबों के लिए संतुलित बजट है। मध्यम वर्गों का भी इस बजट में ध्यान रखा गया है। भारतीय अर्थव्यवस्था विकास की पटरी पर दौड़ रही है। दुनिया का सबसे अच्छा वृद्धि दर भारतीय अर्थव्यवस्था का है। केंद्र की एनडीए सरकार के इस बेहतर,संतुलित,सबका साथ सबका विकास वाले बजट के लिए पीएम मोदी जी को,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बहुत-बहुत हृदय  से बधाई। आपने बजट में हर राज्य का विशेष ध्यान रखा है इसके लिए भी आभार।निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प की प्रतिबद्धता दोहराता हुआ बजट है। हमें पूरी उम्मीद है कि यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के मिशन को पूरा करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post