गोड्डा : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा, जिशान कमर के निर्देशानुसार जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने एवं भयमुक्त व शांत वातावरण में चुनाव संपन्न होने को लेकर जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सोमवार को ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप दास अपने पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरक्खा, भिरंडा, बाबूपुर आदि विभिन्न गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया गया, साथ ही क्षेत्र के विभिन्न बूथों का भी भौतिक निरीक्षण किया।
वहीं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो इसको लेकर थाना प्रभारी ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए कहा। इस दौरान ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप दास के साथ एसआई आनंद साह एवं पुलिस के जवान मौजूद थे।
Post a Comment