तमाम मतदाताओं को किया जागरूक

बहिरा गांव के मतदाताओं ने बूथ की अत्यधिक दूरी को लेकर जताया नाराजगी

मेहरमा संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को मेहरमा प्रखंड के विभिन्न गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।  अभियान के तहत मुख्य रूप से मेहरमा प्रखंड के धनकुडिया, अमरसिंहकित्ता,सोनागुज्जी, ढोढ़ा, माल परतापुर,रस टीकर, अमडांड  ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सौरभ झा ने लोगों को जानकारी साझा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए राष्ट्रहित में पूरे मनोयोग से योगदान देना हर एक नागरिक के लिए आवश्यक है। 


क्योंकि जब हम अपने मत के अधिकार का उपयोग नहीं करते हैं, तो एक गलत सरकार सत्ता में बैठती है और सरकार चलाती है तो उस की गलत नीतियां हमको आप सबको प्रभावित करती हैं। लोगों से अपील किया कि यदि आप लोग मतदान की इस महापर्व में चुक करते हैं, तो आप अपने अधिकार का हनन करते हैं। भारत में मतदान आपका ऐसा अधिकार है, जिससे आप अपनी इच्छा अनुसार सरकार चुन सकते हैं यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप एक सच्चे राष्ट्रभक्त भी नहीं कहे जाएंगे। मतदान करना राष्ट्रहित में अपनी प्रभाविता निभाना यह अत्यंत ही गौरव पूर्ण बात है। उन्होंने ग्राम वासियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। 


बताते चले कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मुख्य रूप से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को बहिरा गांव के ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि गांव से लगभग तीन किलोमीटर के आसपास मतदान बूथ है जिसे लेकर मतदान करने में बड़ी समस्याओं का समस्या करना पड़ेगा प्रशासन को विलंब पहल करना चाहिए। इस मौके पर एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सौरभ झा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश कुमार, सक्रिय कार्यकर्ता रंजन झा प्रदेश उपाध्यक्ष आस्तिक मिश्रा पूर्व परिषद कार्यकर्ता उदयकांत साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post