गोड़डा : सदर इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक एवं नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली ने शनिवार को क्रमशः गिरिडीह एवं धनबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए गोड्डा समाहरणालय के फैसिलिटेशन सेंटर में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने लोगो से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार एवं कर्तव्य है, अपनी सरकार चुनने के लिए हमें पाच साल बाद मौका मिल रहा है। इसलिए इस मौका का लाभ सभी मतदाताओं को जरूर उठाना चाहिए।
मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए, वहीं थाना प्रभारी दिनेश महली द्वारा लोगो से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर मज़बूत लोकतंत्र निर्माण करने हेतु अपील की गई।
Post a Comment