गोड्डा : पथरगामा प्रखंड पीपरा हटियाटांड मेला मैदान में बुधवार की देर शाम इस वर्ष भी एकदिवसीय कुड़मी महाजुटान सह झुमर मेला का आयोजन टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय प्रधान प्रवक्ता एवं संथाल परगना प्रभारी दीपक महतो विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय उपाध्यक्ष मालेश्वर महतो उपस्थित हुए। 


समाज के सभी अतिथियों का टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने मंच पर सम्मानित किया और कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने समाज के लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम करें। वहीं मुख्य अतिथि दीपक महतो ने कहा कि अपनी भाषा संस्कृति अपनी पहचान बचाने की जरूरत है तभी हमारे समाज को अधिकार मिलेगा। सरकार से मांग करते हैं कि कुड़मी को एसटी सूची में सूचीबद्ध करो एवं कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए। 


मौके पर उपस्थित मुखिया राधा रानी महतो, अधिवक्ता अवनीकांत महतो, देवेन्द्र महतो, दीपक कुमार महतो, केशव महतो, बर्जून महतो, राजेश महतो, नितेष बसरिआर, प्रेमलता महतो एवं विभिन्न गांवों के वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में झूमर टीम को प्रथम पुरस्कार बिनोद बिहारी महतो युवा मंच झूमर टीम होपनाटोला को 3001 रूपये, द्वितीय पुरस्कार गीता महतो टीम पीपरा को 2001 रूपये, तृतीय पुरस्कार उषा महतो टीम पीपरा को 1001 रूपये, चतुर्थ पुरस्कार लोचन महतो टीम पीपरा को 1001 रूपये दिया गया मौके पर उपस्थित कमिटी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post