महागामा थाना क्षेत्र के एक युवक की मौत पंजाब में सड़क दुर्घटना से हो गई।युवक महागामा थाना क्षेत्र श्रीमतपुर ग्राम निवासी गरभु हरिजन का 23 वर्षीय पुत्र रामसनी कुमार दास हैं।वहीं घटना के संबंध में मृतक रामसनी कुमार दास का भाई दशरथ दास ने बताया कि मेरा भाई रामसनी कुमार दास कमाने के लिए पंजाब राज्य के चंडीगढ़ गया था।वहीं चंडीगढ़ में हमारे मामा भी रहते हैं।वहां एक मोबाइल दुकान में स्टाफ के रूप में काम करने लगा। वहीं बीते शुक्रवार आठ मार्च को दुकान से अपना काम करके साइकिल से देर शाम में अपने मामा के रूम जा रहा था उसी दरमियान अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कि रामसनी कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सर में गंभीर चोट आने से रामसनी की मौत हो गई।वहीं मृतक का भाई दशरथ दास ने बताया रामसनी का शव पंजाब से लाने के लिए किसी से कोई चंदा इक्कठा नहीं किया गया बल्कि हमलोग अपने पैसे से शव को चंडीगढ़ से लाए हैं।वहीं शव बीते मंगलवार की रात्रि गांव पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया।वहीं नम आंखों से गुरुवार को मृतक रामसनी का दाह संस्कार किया गया।मृतक के भाई ने बताया हमलोग गरीब परिवार से है किसी तरह से घर का भरण पोषण हो पाता हैं।वहीं बताया कि महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह से हर संभव सहायता मिलने का आश्वासन दिया गया है व सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात कही गई है।वहीं रामसनी के मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Post a Comment