गोड्डा : माननीय उच्च न्यायालय झारखंड राँची के द्वारा याचिका डब्लू पी (एस) 960/2016 सलन चम्पिया एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य में दिनांक 23.07.2018 को पारित आदेश, डब्लू पी (एस) 4362/2022 भगवान महतो बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश तथा गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड रांची के अधिसूचना संख्या 2032, दिनांक 07.04.2015 द्वारा निर्गत चौकीदार नियुक्ति नियमावली, विभागीय अधिसूचना संख्या 4998, दिनांक 19.09.2019 एवं अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के पत्र संख्या अ०स०प० संख्या 17/ कोर्ट केस 10/2019 522, दिनांक 29.01.2020 के द्वारा प्राप्त निदेश के अनुपालन में गोड्डा जिलान्तर्गत चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 01/2024 प्रकाशित किया गया था जिसमें आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 15.03.2024 है, अपरिहार्य कारणों से आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 22.03.2024 की जाती है। पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन की अन्य सभी शर्तें यथावत रहेगी।
Post a Comment