अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराते हुए लोगों ने मंत्री को सौंपा आवेदन
गोड्डा : कांग्रेस पार्टी का पूर्व से निर्धारित जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का आगमन हुआ। आगमन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और मंत्री आलमगीर आलम को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए आवेदन सौपा। वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि समस्या को दूर करने के उद्देश्य से यहां पहुंचे हैं।
यहां की जनता से मिलकर बहुत अच्छा लगता है। जब पहली बार मैं यहाँ आया था तो कल 92 आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन आज 139 आवेदन प्राप्त हुए है। इससे यह पता चलता है कि लोगों में विश्वास है की महागठबंधन के जो मंत्री हैं, जो विधायक हैं वे कहीं ना कहीं उनकी समस्या को सुनते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की जो तमाम समस्याएं हैं चाहे वह बिजली हो, पानी हो, डीलरों की मनमानी या आवास योजना में गड़बड़ी हो, सभी का समाधान जल्द ही किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो समस्या का निष्पादन राज्य से होगा उसे रांची से समाधान किया जाएगा और जो जिले के अंतर्गत समस्या है उस पर त्वरित संज्ञान ली जाएगी। मौके पर महागामा विधानसभा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment