एबीवीपी महागामा नगर इकाई द्वारा आयोजित छात्र सम्मेलन कार्यक्रम 15 मई को होगा। 



गोड्डा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महागामा नगर इकाई के द्वारा जिला छात्र सम्मेलन को लेकर उत्तरी पंचायत भवन लालबगीचा में बैठक की गई। इस दौरान उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 मई दिन सोमवार को स्टाफ क्लब ऊर्जानगर में छात्रा सम्मेलन कार्यक्रम होना तय हुआ है। कार्यक्रम में 350 से लेकर 400 की संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रहेगी। इसी के निमित्त बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को कार्य विभाजन कर काम सौंपा गया। आगे कहा गया कि सर्व व्यवस्था व प्रमुख के रूप में सुमित मंडल, व्यवस्था प्रमुख निशांत कुमार,


 भोजन पैकेट वितरण अमित कुमार गुप्ता व दीपशिखा कुमारी, आपूर्ति विभाग सुमित यादव, मीडिया प्रभार निशांत कुमार, कमरा एवं पेयजल व्यवस्था अमित कुमार नीरज, स्वच्छता व्यवस्था आर्यन कुमार, अतिथि सत्कार विक्रम कुमार, रंगोली मुस्कान कुमारी व सलोनी कुमारी, राष्ट्रगीत दीक्षा कुमारी, समारोह का संचालन सुमित कुमार, मंच साज-सज्जा धर्मेंद्र कुमार, परिषद गीत मुस्कान कुमारी, छपाई समिति मणि राउत, यातायात व्यवस्था सूरज पोद्दार व सुमित कुमार, सभागार सुशोभन आदित्य कुमार व अक्षय कुमार एवं अतिथि स्वागत का दायित्व दीक्षा कुमारी को दिया गया। वही बैठक में उपस्थित नगर उपाध्यक्ष निक्की रॉय ने सभी कार्यकर्ताओं को अपना-अपना कार्य बेहतर तरीके से करने का आग्रह किया गया। 



नगर उपाध्यक्ष शंभू जयसवाल ने भी कार्यक्रम को लेकर कहा कि यह कार्यक्रम काफी ऐतिहासिक होने वाला है। छात्र-छात्राओं के बीच इतना बड़ा कार्यक्रम पूरे जिले में कभी भी नहीं हुआ है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post