गोड्डा : जिला के महागामा अनुमंडल के कार्यालय में गुरुवार को सभी खाद्य कारोबारियों के लिए फूड लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन लेने को लेकर कैम्प लगाया गया।जिसकी अध्यक्षता
अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानियां कर रहे थे।कैम्प में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत किसी भी प्रकृति का खाद्य व्यवसाय यथा- होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, पानी विक्रेता, खुदरा विक्रेता, थोक विक्रेता, भंडारक, उत्पादक, ठेला-खोमचा, मिठाई दुकान, परिवहक, फल-सब्जी के दुकान, सरकारी / अर्द्ध सरकारी कार्यालय परिसर में संचालित कँटिन, मेडिकल स्टोर, मीट / मछली / मुर्गा विक्रेता, उत्पादक, भण्डारण, वितरण, प्रसंस्करण, लेवलिंग, पैकेजिंग, परिवहन, आयात-निर्यात इत्यादि हेतु फुड लाईसेंस / रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इस निमित्त विभिन्न माध्यमों से पूर्व में भी सभी खाद्य कारोबारियों को सूचित किया जा चुका है। रजिस्ट्रेशन के लिए (जिसका सालाना टर्नओवर 01 रूपया से 12 लाख तक) हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।जिस आवेदक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस)आदि,व्यवसाय स्थल का पता का प्रमाण पत्र ( बिजली बिल / सेल डीड/ रेंट एग्रीमेंट )आदि, जी०एस०टी० पेपर ,स्वघोषण पत्र (व्यवसाय के लेटरहेड में) फूड सैफ्टी मैनेजमेंट प्लान का स्व अभिप्रमाणित पेपर (व्यवसाय के लेटरहेड में),पानी का जाँच रिपोर्ट ,फिटनेस प्रमाण पत्र, प्रोप्राईटर / डाईरेक्टर्स की सम्पूर्ण विवरणी ( पता / मो0नं0 / ई०मेल आई डी आदि ) ,मैनयूफैक्चरिंग हेतु (i) युनिट का फोटो प्रोसेसिंग एरिया सहित (ii) मशीनों की सूची (iii) ले-आउट / ब्लूप्रिंट (iv) रिकोल प्लॉन ( 10 ) आवेदन शुल्क- 2000 से 7500 प्रतिवर्ष ।
अभिहित अधिकारी-सह- अनुमण्डल पदाधिकारी महागामा सौरव कुमार भुवानियां के द्वारा बताया गया कि बिना वैद्य फूड लाईसेंस / रजिस्ट्रेशन के दुकान संचालन करने पर पाँच लाख रूपया का जुर्माना तथा छः माह के कारावास का प्रावधान है। सभी खाद्य कारोबारकर्त्ता को निदेश दिया जाता है कि अपने प्रतिष्ठान / दुकान का फूड लाईसेंस / रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें अन्यथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। जिसके लिए खाद्य कारोबारी स्वयं जिम्मेवार होंगे।वही जिला से आये हुए फूड इंस्पेक्टर मोईन अख्तर ने बताया कि फूड लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रू का शुल्क रखा गया है।उन्होंने बताया कि अभी तक 42 लोगों ने रेजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म जमा किये है।
Post a Comment